सांसद नवनीत आर राणा बोलीं- अमरावती में जो कुछ हुआ उसकी हम निंदा करते हैं, दिलीप वाल्से पाटिल ने भी दिया ये बयान
इस दौरान नांदेड़, मालेगांव, अमरावती और कुछ अन्य जगहों पर पथराव किया गया. मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।;
महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल (Dilip Walse Patil) ने अमरावती (Amravati), नांदेड़ और मालेगांव (Nanded-Malegaon) में रैलियों में हुई हिंसा (Violence) पर बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा कि हम हिंसा की निंदा करते हैं। मैंने सामाजिक सद्भाव और शांति बनाए रखने में मदद करने के लिए अमरावती के सांसद देवेंद्र फडणवीस से बात की। हम स्थिति को नियंत्रण में रखने और शांति बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
इससे पहले एचएम दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा था कि त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ राज्य भर के मुसलमानों ने आज विरोध मार्च निकाला। इस दौरान नांदेड़, मालेगांव, अमरावती और कुछ अन्य जगहों पर पथराव किया गया. मैं सभी हिंदुओं और मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
वहीं अमरावती से सांसद नवनीत आर राणा ने कहा है कि अमरावती में जो कुछ हुआ उसकी हम निंदा करते हैं। मैं नागरिकों और राजनीतिक नेताओं से अपील करती हूं कि यहां सद्भाव और शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। मैं अभिभावक मंत्री से कहना चाहती हूं कि इसे राजनीतिक रंग न दें बल्कि लोगों की सुरक्षा की बात करें।
We condemn what happened in Amravati y'day. I appeal to citizens & political leaders that it's our responsibility to maintain harmony&peace here. I want to tell the Guardian minister to not give political colour to this but talk about safety of people: Navneet R Rana, Amravati MP pic.twitter.com/FeF8By3vVd
— ANI (@ANI) November 13, 2021
बता दें कि त्रिपुरा में हुई हिंसा की आंच अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है। नांदेड़ के एसपी प्रमोद कुमार शेवाले ने कहा कि रजा अकादमी ने विरोध प्रदर्शन निकाला था। कुछ लोग रिहायशी इलाकों की ओर जाने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकाने की कोशिश की।
इसके लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। एसपी ने बताया कि हम मामला दर्ज कर रहे हैं, पथराव में 7-8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अभी नांदेड़ में हालात शांतिपूर्ण हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि लोग अफवाहों पर विश्वास न करें।