सांसद नवनीत राणा और उनके पति को हुई 14 दिनों की जेल, 29 अप्रैल को होगी अब जमानत पर सुनवाई
महाराष्ट्र में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा को बांद्रा कोर्ट ने न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है।;
मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर उठे विवाद के बाद अब मुंबई में बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने अमरावती से सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। मुंबई पुलिस ने शिवसेना कार्यकर्ता की शिकायत पर सांसद नवनीत कौर राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को रविवार शाम को गिरफ्तार किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि अमरावती के सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में दिया गया है। वहीं वे 6 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। लेकिन इससे पहले जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
नवनीत और रवि राणा की ओर से पेश हुए वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि यदि उनके घर पर हुई घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 353 का आरोप लगाया गया था, तो कोई कारण नहीं है कि पहली प्राथमिकी 500 हों। दूसरे पक्ष के खिलाफ नवनीत और रवि राणा की शिकायत पर खार पीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस द्वारा नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ एक दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई।
बता दें कि वहीं कोर्ट में पेशी से पहले नवनीत राणा के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। आईपीसी की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि नवनीत राणा पर सरकारी काम में दखल दिया। इससे पहले शनिवार को दिन भर के हंगामे के बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उसके पति रवि राणा को खैर पुलिस स्टेशन लेकर आए और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया।