सांसद-विधायकों को सरकार के खिलाफ बोलने का पूरा हक है, पर ना लांघें ये सीमा: एम वेंकैया नायडू
एम वेंकैया नायडू ने यह बात उप-राष्ट्रपति भवन (Vice-Rashtrapati Bhavan) में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (Maharaja Sayajirao University), बड़ौदा से नेतृत्व व शासन डिप्लोमा (Governance Diploma) के छात्रों से बातचीत के दौरान कही।;
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने कहा है कि सांसद और विधायकों (MPs, MLAs) को सरकार (Government) के खिलाफ बोलने का पूरा हक है, लेकिन संसदीय गरिमा की सीम न लांघे।
एम वेंकैया नायडू ने यह बात उप-राष्ट्रपति भवन (Vice-Rashtrapati Bhavan) में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय (Maharaja Sayajirao University), बड़ौदा से नेतृत्व व शासन डिप्लोमा (Governance Diploma) के छात्रों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद-विधायकों को सरकार के खिलाफ बोलने का पूरा हक है। पर मर्यादा, सदाचार और संसदीय गरिमा की लक्ष्मण रेखा (Lakshman Rekha) को नहीं लांघनी चाहिए।
मेरा मानना है कि सरकार (Government) जो भी प्रस्ताव रखे, विपक्ष उसका विरोध करे। लेकिन सदन के तौर पर पक्ष और विपक्ष मिलकर निपटारा करें। साथ ही छात्रों से कहा कि आपको लक्ष्यों के प्रति लगन के साथ अथक परिश्रम करना चाहिए।