MQ-9B Drones: अमेरिका से महंगे ड्रोन्स नहीं खरीदे, सरकार ने अफवाहों पर लगाया विराम

MQ-9B Drones: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अमेरिका दौरे पर एमक्यू-9बी ड्रोन्स (MQ-9B Drones) खरीद के सौदे पर आखिरी मुहर लग चुकी है। सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि सरकार ने इन्हें महंगे दामों पर खरीदा है। हालांकि, रक्षा मंत्रालय ने ऐसे दावों को खारिज कर दिया है।;

Update: 2023-06-25 10:52 GMT

MQ-9B Drones: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के अमेरिका दौरे पर एमक्यू-9बी ड्रोन्स (MQ-9B Drones) खरीद के सौदे पर आखिरी मुहर लग चुकी है। हालांकि, सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे दावा किए जा रहे थे कि सरकार ने महंगी कीमत पर इन ड्रोनों को खरीदा है, लेकिन अब सरकार ने ऐसे सभी दावों को खारिज किया है और कहा कि अभी इनकी कीमत की जांच की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 ड्रोनों के सौदे की लागत लगभग 3.5 बिलियन डॉलर या लगभग 29,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से क्या कहा गया

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 31 एमक्यू-9बी रीपर ड्रोन (MQ-9B Drones) खरीदने के सौदे को मंजूरी दी थी। इस सौदे के अनुसार, 15 सी गार्डियन को नौसेना (Navy) में शामिल किया जाएगा, आठ स्काई गार्डियन को भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में शामिल किया जाएगा। इस सौदे की अमेरिकी सरकार (America Government) ने कीमत 3.5 बिलियन डॉलर बताई है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की सरकार से पॉलिसी को मंजूरी के बाद इनकी कीमतों को कुछ कम करने की भी कोशिश की जाएगी।

रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी अफवाह फैलाई जा रही हैं कि भारत सरकार महंगे दामों पर इन ड्रोनों को खरीद रही है। सरकार ने पूरी तरह से ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कहा है।

Also Read: भारत ने अमेरिका से लीज पर लिए दो प्रिडेटर ड्रोन, 40 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन पर रहेगी नजर

क्या खासियत है प्रीडेटर ड्रोन की

एमक्यू-9बी रीपर ड्रोन (MQ-9B Drones) उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लंबे समय तक मार करने वाले ड्रोन हैं, जो पूरी सटीकता के साथ दुश्मन के लक्ष्यों को तबाह कर सकते हैं। इसके अलावा, इन ड्रोनों का उपयोग देश की सीमाओं और समुद्री क्षेत्रों पर लंबी दूरी की निगरानी के लिए किया जाएगा। ड्रोन लंबी दूरी तक सटीक हमले के लिए हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों और स्मार्ट बमों (Smart Bombs) से लैस है।

Tags:    

Similar News