खरीफ की फसलों पर 50 फीसदी तक बढ़ाई गयी MSP, कैबिनेट ने लगाई मुहर: नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसके अलावा कहा कि केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए धान का एमएसपी 72 रुपये बढ़ाया है। इसी के साथ धान 1,940 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। बीते वर्ष यह 1,868 रुपये प्रति क्विंटल था।;
केंद्र की मोदी सरकार ने आज फसल सत्र 2021-22 के लिए खरीफ की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की मोदी सरकार ने खरीफ की फसलों पर 50 प्रतिशत तक एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा कहा कि सरकार पिछले सात साल से किसानों के हित में निर्णय ले रही है। और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत करने को हर समय तैयार है।
धान का एमएसपी 72 रुपये बढ़ाकर इतने रुपये प्रति क्विंटल किया गया
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसके अलावा कहा कि केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए धान का एमएसपी 72 रुपये बढ़ाया है। इसी के साथ धान 1,940 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। बीते वर्ष यह 1,868 रुपये प्रति क्विंटल था। उन्होंने कहा कि कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जा रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह बढ़ोतरी होती रहेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई हिंदी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि खरीफ सीजन के पहले ही एमएसपी घोषित की है और उसे बढ़ाया भी गया है। रेलवे यातायात ज्यादा सुरक्षित करने के लिए 4जी स्पेक्ट्रम का रेलवे को ज्यादा आवंटन किया गया है। अब तक रेलवे 2जी स्पेक्ट्रम का उपयोग करती थी। इसके अलावा कहा की ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन की व्यवस्था अब रेलवे में बहुत ज्यादा मजबूत की जा रही है. दो गाड़ियों का टकराव न हो, इसके लिए जो व्यवस्था बनी है, उसे 4 भारतीय कंपनियों ने बनाया है।