मुख्तार अब्बास नकवी बोले तीन तलाक बिल से 1 साल में घटे 83 प्रतिशत केस

मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि इस कानून को एक साल हो गया है। इस दौरान तीन तलाक की घटनाओं में कमी आई है। जहां ऐसी घटना हुई वहां कानून ने अपना काम किया है।;

Update: 2020-07-23 07:09 GMT

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि 'मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून' बनने के बाद से देश में तीन तलाक की घटनाओं में 83 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।

उन्होंने बताया कि जो भी मामले सामने आए हैं उनमें कानून के मुताबिक, कार्रवाई हुई है। नक़वी ने कहा कि कई मुस्लिम संगठन 1 अगस्त की तारीख को 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' के रूप में मनाना चाहते हैं। यह दर्शाता है कि केंद्र की मोदी सरकार के दौरान बड़े सुधार हुए हैं। और नए फैसले लिए गए हैं।

जानकरी के लिए आपको बता दें कि जुलाई साल 2019 में संसद के दिनों सदनों में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक पारित हुआ था। जिसके बाद 1 अगस्त को इस विधेयक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी नकवी के बयान को रेखांकित करते हुए तीन तलाक की घटनाओं में कमी की बात दोहराई है।

मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि इस कानून को एक साल हो गया है। इस दौरान तीन तलाक की घटनाओं में कमी आई है। जहां ऐसी घटना हुई वहां कानून ने अपना काम किया है।

Tags:    

Similar News