बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी ने यूपी की जेल आने का किया विरोध, योगी सरकार ने पंजाब सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी ने अपने बचाव में अपने परिवार के बारे बताते हुए नरमी बरतने की बात कही है। अंसारी का कहना है कि उनके परिवार ने देश की सेवा की है।;

Update: 2021-02-09 02:31 GMT

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब सरकार से नाराज है। वर्तमान में बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब के रोपर जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार ने कहा है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब में एक हत्या में आरोपी बनाकर वहां की जेल में बंद किया जाना एक साजिश का हिस्सा है। पंजाब सरकार दरअसल मुख्तार अंसारी को बचाने का प्रयास कर रही है। 

मुख्तार अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट से नरमी बरतने की मांग की

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी ने अपने बचाव में अपने परिवार के बारे बताते हुए नरमी बरतने की बात कही है। अंसारी का कहना है कि उनके परिवार ने देश की सेवा की है। देश के उपराष्ट्रपति रह चुके हामिद अंसारी उसके परिवार से हैं। अंसारी ने यह भी कहा कि उसके परिवार से दो लोग हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। और उसके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे। 

क्या चाहती है योगी सरकार

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि मुख्तार अंसारी यूपी में मुकदमे में शामिल नहीं होना चाहता है। अंसारी कोर्ट में पेश होना नहीं चाहता है। इसलिए वह पंजाब की जेल में बंद हो गया है। पंजाब सरकार इसमें मुख्तार अंसारी की मदद कर रही है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि अंसारी इन मुकदमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी पेश नहीं हो रहा है। मुख्तार अंसारी को 10 मामलों में कोर्ट में पेश होना था। यूपी सरकार ने कहा है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब पुलिस दिल्ली की कोर्ट में पेश करने लाई पर यूपी नहीं ला रही है। इसलिए मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की जेल में शिफ्ट किया जाए।

Tags:    

Similar News