बड़ी खबर: बाहुबली मुख्तार अंसारी को बांदा जेल की बैरक नंबर 15 से 16 में किया गया शिफ्ट, तड़के पहुंचा काफिला, थोड़ी देर में कोरोना टेस्ट

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को आखिरकार बुधवार सुबह तड़के साढ़े 4 बजे उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया।;

Update: 2021-04-07 02:34 GMT

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को आखिरकार बुधवार सुबह तड़के साढ़े 4 बजे उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अंसारी की सुरक्षा के लिए उसे बुलेटप्रूफ जेट भी दिया गया। पंजाब से हरियाणा और फिर उत्तर प्रदेश तर सड़क मार्ग से बांदा जेल तक बैरक नंबर 16 में शिफ्ट कर दिया गया। जेल के बाहर अंसारी के काफिले के कई वीडियो सामने आए हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस आज सुबह 4 बजकर 34 मिनट पर बांदा जेल पहुंची। सुबह 10 बजे मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट होगा और साथ ही पुलिस टीम का भी टेस्ट किया जाएगा। जेल में आने के तुरंत बाद 4 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी का मेडिकल चेकअप किया। बैरक नंबर 15 में शिफ्ट किया गया। फिर अचनाक ही सरप्राइज देते हुए उसे बैरक नंबर-16 में शिफ्ट कर दिया गया है।


मुख्तार अंसारी को बुधवार सुबह पूर्वी उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में लाया गया। पंजाब के रूपनगर जेल से बांदा तक की 900 किलोमीटर के सफर के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस में पंजाब जेल में बसपा के विधायक को दो साल बाद यूपी लाया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को रूपनगर जेल में बसपा विधायक को हिरासत में ले लिया और फिर काफिला यूपी की तरफ बढ़ा। बांदा जेलर ने कहा कि पांच बार के विधायक बांदा जेल पहुंचे हैं। जहां उन्हें बैरक नंबर 15 में रखा गया था। लेकिन बाद में उन्हें 16 नंबर बैरक में रखा गया। सुरक्षाकर्मियों को जेल परिसर के बाहर भी तैनात किया गया था। 

जब बीच रास्ते में पुलिस ने कई बार बदला रूट

पंजाब जेल से यूपी जेल तक पहुंचने के बीच कई बार मुख्तार अंसारी का रूट बदला गया। सबसे पहले कानपुर देहात के सिकंदरा से रूट बदला। यहां से काफिला भोगनीपुर की तरफ मोड़ दिया गया। उस वक्त रात के डेढ़ बज रहे थे। दूसरा काफिला सिकंदरा से काफिला राजपुर होते हुए भोगनीपुर पहुंचा, यहां से फिर रूट में बदलाव किया गया। घाटमपुर और फिर हमीरपुर पहुंचा। फिर अचानक पुलिस की गाड़िया भरुआ सुमेरपुर की तरफ मुड़ गई। 

Tags:    

Similar News