अपने परिजनों से जान बचाने के लिए युवती ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, घर से भागकर की थी शादी
मुंबई की रहने वाली 19 वर्षीय प्रियंका शेटे ने अपने परिवार वालों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी और प्रेमी की जान बचाने के लिए याचिका दायर की है। कुछ दिन पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। इसके बाद से युवती के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।;
मुंबई की रहने वाली 19 वर्षीय प्रियंका शेटे ने अपने परिवार वालों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी और प्रेमी की जान बचाने के लिए याचिका दायर की है। कुछ दिन पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। इसके बाद से युवती के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
प्रियंका ने बताया कि दोनों पिछले तीन से रिलेशनशिप में हैं, परिवार को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और हमें जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद मैं घर से भाग गई। पुलिस से भी मदद नहीं मिल रही थी इसलिए मैने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
19-yr-old,Priyanka Shete has filed petition in Bombay HC seeking protection,says,'Have been in relationship for 3 yrs, family got to know about it,they tortured me&threatened to kill us. I ran away from house; wasn't getting help from police either, so I decided to approach court pic.twitter.com/GcCVOFswko
— ANI (@ANI) May 7, 2019
वहीं वकील नितिन सतपुते ने कहा कि प्रियंका एक अनुसूचित जाति के लड़के के साथ रिलेशनशिप में है जिससे उसके घरवालों ने मंजूरी नहीं दी। बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश कहता है कि लड़की पुलिस में अपना बयान दर्ज कराती है और पुलिस जोड़े को सुरक्षा प्रदान करती है।
Nitin Satpute, Lawyer: Priyanka was in a relationship with a boy from a Scheduled Caste which her family didn't approve of. Bombay High Court has given directions that the girl registers her statements with the police, and that police provides protection to the couple. #Mumbai pic.twitter.com/ZHEbaHn9RC
— ANI (@ANI) May 7, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App