मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को लिखा पत्र, विवेक ओबेरॉय के खिलाफ FIR की मांग

मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मीम के जरिए महिला पर अपमानजनकर टिप्पणी को लेकर उनपर आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है।;

Update: 2019-05-21 14:59 GMT

मुंबई महिला कांग्रेस ने पुलिस को पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मीम के जरिए महिला पर अपमानजनकर टिप्पणी को लेकर उनपर आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है। 

बता दें कि ऐश्वर्या राय, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन की तस्वीरों का इस्तेमाल कर बने मीम को साझा करने के बाद विवेक ओबेरॉय इन दिनों चर्चा में हैं, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है।

इस मामले पर जब सोमवार को उनसे सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा था कि मेरी गलती क्या है जो मैं माफी मांगूं। लेकिन लोगों के गुस्से और महिला आयोग की सक्रियता के बाद मंगलवार को विवेक बैकफुट पर हैं। 24 घंटे के अंदर ही विवेक ने माफी मांगते हुए विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News