Mumbai Video Viral: सिपाही के जज्बे को सलाम, मौत के मुंह में से खींच लिया शख्स, नहीं तो ट्रेन....
मुंबई पुलिस के एक सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर एक 60 वर्षीय व्यक्ति को मौत के मुंह में खींच लिया। यदि यह सिपाही एक पल की भी देरी करता तो वह उस व्यक्ति को नहीं बचा पाता।;
मुंबई पुलिस के एक सिपाही के साहस की चारों ओर सराहना हो रही है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुंबई स्थित दहीसर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक में एक 60 वर्षीय व्यक्ति का पैर गया था। वहीं ट्रेन को उस पटरी पर आने में कुछ ही पल बचे थे। शख्स को लगने लगता था कि अब उसकी जान जाने वाली ही है।
इस बीच उसकी जान बचाने के लिये मुंबई पुलिस का एक कांस्टेबल फरिश्ता बनकर सामने आया। जिसने अपने साहस का परिचय दिया और सिपाही ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक पल की भी देर किये बिना उस शख्स की जान बचा ली। इस पूरी घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।