भारत में लॉकडाउन के दौरान बड़ी कालाबाजारी, मुंबई पुलिस ने 1 करोड़ रुपए के फेस मास्क किये जब्त

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कुछ दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है।;

Update: 2020-03-25 10:03 GMT

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कुछ दुकानदारों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। तो कुछ ने समान को गोदामों में जमा कर लिया है, ताकि अधिक दामों में बेचा जा सके। 


इसी बीच मुंबई पुलिस ने बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल के पास एक गोदाम से लगभग 1 करोड़ रुपये के 4 लाख फेस मास्क जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस ने इस संबंध में कितने लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें के भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। पूरे देश मे करीब 535 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्र और राज्य सरकारें सभी जरूरी कदम उठा रहीं हैं ताकि कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जा सके।

Tags:    

Similar News