मुंबई पर फिर मंडराया आतंकी हमले का साया, ड्रोन और छोटे एयरप्लेन पर लगी पांबदी, अलर्ट जारी
मुंबई में आतंकी हमले (Terrorist Attacks) को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए मुंबई में ड्रोन उड़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।;
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले (Terrorist Attacks) को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकवादी ड्रोन और छोटे एयरप्लेन की मदद से मंबई में आतंकी हमले का अंजाम दे सकते हैं। आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए मुंबई में ड्रोन उड़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को अलर्ट कर दिया गया है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो आतंकी हमले में वीवीआईपी को भी निशाना बनाया जा सकता है। ऐसे में पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा (VVIP Security) बढ़ा दी है। ग्रेटर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने निर्देश जारी कर कहा है कि ड्रोन, रिमोट से नियंत्रित माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर का इस्तेमाल कर आतंकी और राष्ट्रविरोधी तत्व हमला कर सकते हैं।
वीवीआईपी को निशाना बनाने के लिए आतंकी इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले 30 दिनों तक निजी हेलीकॉप्टरों (Private Helicopters) से लेकर हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) सहित इन सभी चीजों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। केवल मुंबई पुलिस ही हवाई निगरानी कर सकती है। यह आदेश 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक लागू रहेगा। मुंबई पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।