Mumbai Terror Attack: मुंबई 26/11 मामले में पुलिस ने तहव्वुर राणा को बनाया आरोपी, दर्ज की चार्जशीट
Mumbai Terror Attack: मुंबई पुलिस ने 26/11 हमले के मामले में तहव्वुर राणा के खिलाफ नए सिरे आरोप पत्र दाखिल किया है। इस संबंध में पुलिस ने 405 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।;
Mumbai Terror Attack: मुंबई पुलिस ने 26/11 हमले के मामले में तहव्वुर राणा को आरोपी बनाया है। इस संबंध में पुलिस ने 405 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) का नाम 2008 में मुंबई पर हुए 26/11 (Mumbai 26/11 Attack) के आतंकी हमले में पहले से ही शामिल है। अब पुलिस ने नए सिरे तहव्वुर राणा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। तहव्वुर राणा फिलहाल अमेरिका के कैलिफोर्निया की जेल में बंद है। इसकी जानकारी खुद सरकारी वकील ने दी है।
इस संबंध में पुलिस ने अधिकारियों ने बताया कि तहव्वुर राणा के खिलाफ यूएपीए के तहत धारा को जोड़ा गया है। इस मामले में ये चौथा आरोप पत्र है। वहीं, पुलिस को तहव्वुर राणा के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं। इसलिए पुलिस ने एक बार फिर नए सिरे से तहव्वुर राणा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। गौरतलब है कि एक अमेरिकी अदालत ने इस साल मई में 62 वर्षीय राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी।
विशेष यूएपीए अदालत में होगी सुनवाई
बता दें कि मुंबई पुलिस ने कल सोमवार यानी 25 सितंबर को तहव्वुर राणा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह 26/11 के आतंकी हमले के पीछे की आपराधिक साजिश में भी शामिल था। राणा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट ने पुलिस को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अपनी दलीलें पेश करने को कहा है। इसके साथ ही 26/11 मुंबई आतंकी हमले मामले से जुड़ी विशेष यूएपीए अदालत में सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब इस मामले में बुधवार यानी 27 सितंबर को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें:- Delhi: दिल्ली के जंगपुरा में ज्वैलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी, खुली Police की मुस्तैदी की पोल