RSS कार्यकर्ता की सपरिवार हत्या के मामले में एक शख्स गिरफ्तार, कबूला अपना गुनाह
Murshidabad Triple Murder Case/एसपी मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने बताया कि उत्पल बेहरा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। उसने अपना अपराध (Crime) कबूल कर लिया है।;
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में बीते कुछ दिनों पहले आरएएसएस कार्यकर्ता (RSS Worker) की सपरिवार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
SP Mukesh Kumar, on Murshidabad triple murder case: One person Utpal Behrah has been arrested. This person has confessed to his crime. During investigation,it has been found that there was some financial dispute b/w him&the victim over purchase of a PNB MetLife policy.#WestBengal pic.twitter.com/XY0JESjrMm
— ANI (@ANI) October 15, 2019
एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि उत्पल बेहरा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि उसका पीएनबी मेटलाइफ पॉलिसी की खरीद में उसका इस परिवार के साथ कुछ वित्तीय विवाद चल रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App