राम भक्त को कट्टरपंथियों ने घर में घुसकर पीटा, तोड़ दिया हारमोनियम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इन दिनों कट्टरपंथियों का मन बढ़ गया है। देहली गेट थाना से एक चौकानें वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल महफूज नगर में एक मुस्लिम युवक को कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह रामायण व गीता की स्तुति करता था। कट्टरपंथियों ने युवक को जमकर पीटा इसके साथ ही उन्होंने उसका हारमोनियम तोड़ दिया और गीता व रामायण छिनकर फेंक दिया।;

Update: 2019-07-06 08:54 GMT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इन दिनों कट्टरपंथियों का मन बढ़ गया है। देहली गेट थाना से एक चौकानें वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल महफूज नगर में एक मुस्लिम युवक को कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि वह रामायण व गीता की स्तुति करता था। कट्टरपंथियों ने युवक को जमकर पीटा इसके साथ ही उन्होंने उसका हारमोनियम तोड़ दिया और गीता व रामायण छिनकर फेंक दिया।

पीटाई करने के बाद दी जान से मारने की धमकी

पिटाई व हारमोनियम टूटने के बाद गुस्से में बेकाबू युवक थाने पहुंच गया। वहां उसने एसएसपी के सामने मामले की पूरी जानकारी दी। पीड़ित दिलशेर खां ने कहा कि वह हर रोज अपने घर पर हारमोनियम बजाकर रामायण व गीता का पाठ करता है, इस बात से दोनों आरोपी नाराज थे। जिसके कारण उन्होंने मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट की और मेरा हारमोनियम तोड़ दिया। उसने कहा कि वह किसी तरह जान बचाकर थाने तक पहुंचा है। कट्टरपंथियों ने जाते जाते दिलशेर खां को चेतावनी देते हुए कहा कि अब से इन्हें मत पढ़ना वरना जान गवां बैठोगो।

Image Credit : Social Media

1979 से रामायण का पाठ करते हैं दिलशेर

दिलशेर ने बताया कि रामायण व गीता का पाठ करना उसकी आदतों में शुमार है। वह रोजाना नहाने के बाद रामायण की चौपाईयां पढ़ना नहीं भूलता है। युवक ने कहा कि मुझसे रामायण की चौपाईयां पूछ सकते हैं, अभी भी याद है। दिलशेर खां के अनुसार वह 1979 से ही गीता व रामायण का पाठ कर रहा है। इससे उन्हें शांति मिलती है। इस बात कईयों ने विरोध किया तो कईयों ने सराहा। कई बार मुझे जान से मार देने की धमकी भी मिल चुकी है।


 मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

पीड़ित के बयान पर एसएसपी ने मामला दर्ज कर लिया। इंसपेक्टर इंद्रेश पाल का कहना है कि युवक के बयान के मुताबिक हमनें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उसकी पिटाई करने के आरोप में जाकिर व समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार कट्टरपंथी ने कहा फर्जी आरोप

पकड़ा गया आरोपी इन तमाम बातों को बेबुनियाद बता रहा है, उसके अनुसार वह अपने वह झगड़ा जरूर किया था लेकिन धर्म के नाम पर उसके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह फर्जी है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद भी कूद गया है, विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी हो और हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News