Mustard Oil Price: जल्द आ सकती है खुशखबरी, त्योहारी सीजन में खाने के तेल के दामों में हो सकती है 10 रुपये की कटौती!

केंद्र सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों (edible oil companies) के साथ एक अहम बैठक गुरुवार को हो रही है। खाद्य तेलों की समीक्षा के लिए हुई बैठक में संकेत मिल सकते हैं कि सरकार कंपनियों को तेल के दाम कर करने के लिए कह सकती है।;

Update: 2022-08-04 10:55 GMT

अगस्त से त्योहारी सीजन (festive season) शुरू हो चुका है। इसी के बीच खाने के तेल के दाम कम हो सकते हैं। केंद्र सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों (edible oil companies) के साथ एक अहम बैठक गुरुवार को हो रही है। खाद्य तेलों की समीक्षा के लिए हुई बैठक में संकेत मिल सकते हैं कि सरकार कंपनियों को तेल के दाम कर करने के लिए कह सकती है। अभी देश में खाने के तेल (Food oil) से लेकर पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) तक के दाम आसमान छू रहे हैं।

तेल कंपनियों के साथ सरकार की बैठक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य तेलों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से खाद्य सचिव ने गुरुवार को खाद्य तेल कंपनियों के साथ हो रही बैठक में खाने के तेल के दाम 10 रुपये तक घट सकते हैं। देश में महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष भी संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार पर दवाब बना रहा है।

संसद में उठ चुका है महंगाई का मुद्दा

जानकारी के लिए बता दें कि मानसून सत्र के दौरान महंगाई को लेकर सरकार ने जवाब भी दिया था। कई दिनों तक महंगाई के मुद्दे पर संसद में कार्यवाही भी बाधित रही। ऐसा नहीं है कि तेल कंपनियों ने दाम घटाए नहीं हैं। बल्कि इससे पहले भी सरकार ने तेल कंपनियों से दाम घटाने के लिए कहा था। जब तेल के दाम 200 रुपये के करीब थे तब सरकार के कहने पर 160-170 रुपये तक दाम पहुंच गए थे। बीते महीने भी 25 रुपये तक की कटौती खाद्य तेल पर हुई थी। 

Tags:    

Similar News