MVA संकट: महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने एकनाथ शिंदे के आरोपों को किया सिरे से खारिज, बोले- किसी की नहीं ली गई वापस
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच राज्य के गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि असंतोष विधायकों की सुरक्षा को वापस नहीं लिया गया है।;
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच राज्य के गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि असंतोष विधायकों की सुरक्षा को वापस नहीं लिया गया है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी 37 विधायकों की सुरक्षा को रद्द कर दिया गया है, इसके बाद यह बयान जारी किया गया है।
महाराष्ट्र गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि न ही मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग की ओर से राज्य में किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में जो भी आरोप लगाए गए हैं वो सभी गलत और भ्रामक हैं।
शिंदे ने ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री दिलीप वालसे, डीजीपी रजनीश सेठ, सभी पुलिस आयुक्तों ने विधायकों के परिवार की सुरक्षा को हटा दिया है। शिंदे ने पत्र में लिखते हुए आरोप लगाया कि हम अभी भी विधायक हैं। हालांकि , हमें जो सुरक्षा दी गई, उसमें हमारा घर, साथ ही साथ परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेना अवैध और गैर कानून है। यह हमारे बागी होने का बदला है। यहां यह उल्लेख करने की जरूरत नहीं है। हमें एक बार फिर से तोड़ने की कोशिश की गई है।
इस ताजा घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बैठक शिवसेना भवन में होगी और मुख्यमंत्री वर्चुअल तौर पर सभी के साथ जुड़ेंगे। इस बीच शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शनिवार को गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक बैठक भी बुलाई है। बागी विधायक चाहते हैं कि शिवसेना कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ बने सत्तारूढ़ गठबंधन को छोड़ दे।