बंगालः कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ FIR, नबाना चलो आंदोलन से जुड़ा मामला

बंगाल: कोलकाता पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के द्वारा नबाना चलो आंदोलन के तहत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।;

Update: 2020-10-09 11:00 GMT

बंगाल: कोलकाता पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कैलाश विजयवर्गीय के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, भाजपा नेताओं भारती घोष और जयप्रकाश मजुमदार के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

पुलिस ने इन बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया है कि नबाना चलो आंदोलन के दौरान गैरकानूनी विधानसभा और कानून का उल्लंघन किया था। इसके तहत लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आंदोलन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं, लेकिन ममता जी इसे हिंसा में बदलने की कोशिश कर रही है।

ममता जी ने हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक विरोध में बदलने की कोशिश की है। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हम पर पथराव किया ही, साथ में कुछ गुंडों ने भी हम पर पथराव किया।

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के द्वारा नबाना चलो आंदोलन के तहत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। यह आंदोलन प्रदेश में लगातार हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर किया गया था। इसके खिलाफ भाजपा ने चार प्रमुख रैलियां निकाली। कोलकाता से तीन रैलियां निकाली गई। साथ ही नबन्ना चलो' आंदोलन को भी चलाया गया। 

इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। वहीं, हावड़ा में अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ बीजेपी ने आगजनी प्रदर्शन किया।


 

Tags:    

Similar News