Nagaland Election 2023: खड़गे का तेवर अंदाज, BJP को बताया नागालैंड का लूटेरा, किए कई वादे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागालैंड में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को नागालौंड का लूटेरा बताया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर कई वादे भी किए हैं।;
Nagaland Election 2023: नागालैंड में चुनाव होने है इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपना-अपना तेवर दिखा रही है और जनता को लुभाने के लिए कई वादे भी कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागालैंड के दीमापुर के दिफूरपुर गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी को नागालैंड का लुटेरा बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नफरत और डर का माहौल बनाया जा रहा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेवर अंदाज
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा में कहा कि हम जानते हैं कि सत्ता में बैठे लोगों ने एक बड़ा घोटाला किया था। इस दौरान बीजेपी ने उस स्थिति का फायदा उठाकर और सरकार को रातों-रात पलट दिया। वहीं, नागालैंड के सीएम को ब्लैकमेल कर बीजेपी ने सरकार बनाई। साथ ही उन्होंने कहा कि 20 सालों से एनडीपीपी, एनपीएफ और बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ नागालैंड को लूटा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में क्रिश्चियन समाज पर हमले हो रहे हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को न्याय मिले और ऐसी सरकार हो जो लोगों की हमेशा मदद करे और लोगों के लिए काम करे। साथ ही साथ खड़गे ने कई वादे भी किए हैं।
नागालैंड में कांग्रेस के वादे
- हर महीने 3 हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन
- महिलाओं को 33% दिया जाएगा आरक्षण
- जॉब कार्ड धारकों को मनरेगा के तहत 100 फीसदी मजदूरी का भुगतान
- 0 प्रतिशत ब्याज पर उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा ऋण
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। लोग अब वादा करने वाले पर नहीं काम करने वालों पर विश्वास करेंगे। भाजपा और एनडीपीपी सिर्फ वादा करती है काम नहीं।