Narada Scam: 6 घंटे बाद सीबीआई कार्यालय से बाहर निकलीं ममता बनर्जी, गिरफ्तारी के बाद लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल में नारदा घोटाला मामले में सोमवार को टीएमसी के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंची।;

Update: 2021-05-17 14:09 GMT

पश्चिम बंगाल में नारदा घोटाला मामले में सोमवार को टीएमसी के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंची। जहां वह 6 घंटे बाद बाहर निकलीं। इससे पहले मंत्रियों के गिरफ्तारी के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निजाम पैलेस में सीबीआई दफ्तर के बाहर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोर्ट इसका फैसला करेगा। सीबीआई ने टीएमसी के दो मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम के साथ अन्य विधायकों को भी गिरफ्तार किया है। बीते दिन राज्यपाल ने नारदा घोटाला मामले में जांच के आदेश दे दिए थे। जिसकी जांच सीबीआई कर रही थी।

जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई की तरफ से 4 टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ सीबीआई ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रही थी। जिसे काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया। वहीं कई घंटे तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कार्यालय में रही। सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Tags:    

Similar News