ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कहा कोयला खनन में 100 प्रतिशत FDI के फैसले पर पुनर्विचार की आवश्यकता

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र मे कहा है कि कोयले में 100 प्रतिशत के एफडीआई से गलत संदेश जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि इससे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को नुकसान होगा;

Update: 2020-06-26 16:17 GMT

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कोयला खनन में 100 प्रतिशत एफडीआई के फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले में पुनर्विचार की आवश्यकता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल सेक्टर में माइनिंग की शुरूआत की है। साथ ही इसमें 100 प्रतिशत एफडीआई की भी अनुमति दी है।

ममता बनर्जी ने जताई आपत्ति

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र मे कहा है कि कोयले में 100 प्रतिशत के एफडीआई से गलत संदेश जाएगा। उन्होंने ये भी कहा है कि इससे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को नुकसान होगा।

पुनर्विचार की आवश्यकता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होगा। इससे न तो कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिलेगा और न ही ये कोई प्रौद्योगिकी लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि इस समय निवेशकों की रुचि नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कोल सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई के फैसले पर पुनर्विचार करें। साथ ही कोयल मंत्रालय को भी सलाह दें कि वो कोलकाता के कोल इंडिया लिमिटेड के ऑफिसों को बंद न करें।

Tags:    

Similar News