प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक, बाढ़ के हालातों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री के साथ बैठक में रक्षा मंक्षी, स्वास्थ्य मंत्री, गृह मामलों के दोनों मंत्री और केंद्र मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर्स भी शामिल हुए।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज मुख्यमंत्रियों से बात की। इस बैठक के दौरान उन्होंने राज्यों में बढ़ रहे बाढ़ के मामलों की जानकारी ली। बता दें कि इस बैठक में असम, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
ये लोग थे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस मीटिंग में असम, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्री शामिल हुए। जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ रक्षा मंक्षी, स्वास्थ्य मंत्री, गृह मामलों के दोनों मंत्री और केंद्र मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर्स भी शामिल हुए।
बाढ़ की ली जानकारी
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से दक्षिण-पश्चिम मानसून और बाढ़ से बिगड़ रहे हालातों की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से ये भी सवाल किया कि राज्य सरकार इस समस्या से निपटने के लिए क्या तैयारियां कर रही है। बता दें कि राज्यों में बाढ़ से निपटने के लिए कई तरह के राहत बचाव कार्य चल रहे हैं। लेकिन राज्यों में बाढ़ से हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं। दूसरी तरफ, कोरोना ने भी देश में तबाही मचा रखी है। ऐसे में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से नई तकनीक के जरिए बाढ़ के हालातों पर नियंत्रण की बात कही है।
The meeting was also attended by Defence Minister, Health Minister, both the Minister of State in Home Affairs and senior officers of the concerned Central Ministries and organisations. https://t.co/JdQP1kN3Th
— ANI (@ANI) August 10, 2020