नरेंद्र मोदी अरुण जेटली से मुलाकात करके उनके आवास से रवाना हुए

लोकसभा चुनाव में महाजीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंगलवार को अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बीच पांच घंटे की बैठक हुई, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इसमें मंत्रियों के नाम पर मुहर लगी होगी। PM ने इस बार शपथ ग्रहण में BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया है। साथ ही देश के प्रमुख नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिनमें ममता बनर्जी भी शामिल हैं।;

Update: 2019-05-29 07:57 GMT

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई (गुरुवार) को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी की शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच पांच घंटे की बैठक हुई, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कई मंत्रियों के नाम पर मुहर लगी होगी। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भारत के बड़े नेताओं समेत BIMSTEC देशों के प्रमुख को भी न्योता दिया गया है। पीएम मोदी के शपथ कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत करेंगी।

Live Updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुण जेटली से मुलाकत करके उनके आवास से निकले। 

गुरुवार के शपथ ग्रहण की वजह से दिल्ली से अनिर्धारित उड़ानें को रोक दिया गया है। 

 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 8.30 बजे अरुण जेटली के निवास स्थान पर जाएंगे। 

बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे। 

मालदीव ने संसद को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया। 

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल होंगे।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि मुझे कल पीएम के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है। मैं इसमें भाग लूंगा। 

 सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के आस-पास के सरकारी कार्यालय समय से पहले बंद हो जाएंगे।

अमित शाह और रविशंकर प्रसाद ने दिया इस्तीफा

BJP अध्यक्ष अमित शाह, रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही नेता लोकसभा का चुनाव जीत कर आए हैं, ऐसे में वह किसी एक सदन का हिस्सा रह सकते हैं। उनके अलावा कनिमोझी ने भी राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया है।



अरुण जेटली ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

बुधवार को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख अपील की है कि उन्हें मंत्री बनाने का विचार ना किया जाए। जेटली ने अपने खत में लिखा है कि पिछले 18 महीने से उनकी तबीयत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे। इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें।



अमित शाह से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। बता दें कि बिहार में इस बार JDU ने 16 सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि NDA को 40 में से 39 सीटें मिली हैं।

शपथ से पहले अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले सुबह सात बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाएंगे। पीएम मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य सांसद भी मौजूद रहेंगे।

पुड्डूचेरी के सीएम भी पीएम मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे

पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री नारायमसामी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

मोदी के शपथ समारोह में शामिल होंगे 6500 मेहमान

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जब प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में करीब 6500 मेहमान मौजूद रह सकते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी की शपथ में करीब 5000 मेहमान पहुंचे थे। ये चौथी बार है जब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण में शामिल होने वालों में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

भारत के ये बड़े नेता होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ना सिर्फ विदेश बल्कि देश की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम केसीआर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई ऐसे नाम हैं जो विपक्षी नेता होने के बाद भी शपथ में शामिल हो सकते हैं।इसके अलावा सभी बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े नेता भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

विदेश के ये बड़े नेता होंगे शामिल 

इस बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में सार्क देशों को छोड़ BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया गया है। अभी तक ये तय है कि नेपाल-भूटान-मॉरिशस के प्रधानमंत्री, श्रीलंका-बांग्लादेश-म्यांमार के राष्ट्रपति, थाईलैंड-किर्गिस्तान के प्रमुख भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। पिछली बार सार्क देशों के प्रमुख शामिल हुए थे, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था।

गुरुवार को होगा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण

लोकसभा चुनाव में महाजीत हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी गुरुवार को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। मंगलवार को अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बीच पांच घंटे की बैठक हुई, ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इसमें मंत्रियों के नाम पर मुहर लगी होगी। PM ने इस बार शपथ ग्रहण में BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News