FICCI summit Live : पीएम मोदी ने फिर गिनाए कृषि विधेयकों के फायदे, बोले- कृषि से जुड़ी सारी चीजों से हटा रहे हैं दीवारें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे हैं। यह संबोधन डिजिटल माध्यम से हो रहा है, यानी पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सम्मेलन को संबोधित किया।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे हैं। यह संबोधन डिजिटल माध्यम से हो रहा है, यानी पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से देश में जितनी तेजी से हालात बिगड़े थे उतनी ही तेजी से हमने मिलकर इसमें सुधार किया है। संबोधन में पीएम ने कहा कि इकॉनमिक इंडीकेटर्स में आज आशाएं बढ़ा रहे हैं। कठिन समय के दौरान देश ने बहुत कुछ सीखा है और इसने हमारी आकांक्षाओं को और भी मजबूती प्रदान की है। इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे उद्यमियों, हमारे युवाओं, हमारे किसानों और सभी भारतीयों को जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को फायदा होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि से जुड़े सारी चीजों से दीवारें हटा रहे हैं। नए कृषि कानून से किसानों को नए बाजार मिलेंगे. नए कृषि कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश से किसानों को बहुत फायदा होगा, उन्हें नए विकल्प मिलेंगे, नए बाजार मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने उत्तर चढ़ाव से देश और दुनिया गुजरी है कि कुछ वर्षों बाद जब हम कोरोना काल को याद करेंगे तो शायद यकीन ही नहीं आएगा। लेकिन अच्छी बात ये रही कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े, उतनी ही तेजी के साथ सुधर भी रहे हैं। हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है। लेकिन 2020 के इस वर्ष ने सभी को मात दे दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान अपने अधिकांश नागरिकों को बचाने वाला देश अन्य सभी क्षेत्रों में वापसी करने में सक्षम है। भारत ने जान बचाने को प्राथमिकता दी और दुनिया परिणाम देख रही है। पूरे देश ने महामारी से लड़ने में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। पीएम ने दावा किया कि विदेशी निवेशकों ने COVID अवधि के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और एफपीआई में रिकॉर्ड निवेश किया है।