चाइनीज ऐप बैन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिया फैसला, करेंगे सोशल मीडिया ऐप वीबो से अपना अकाउंट डिलीट

केंद्र सरकार ने भारत में 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बैन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीबो से अपना अकाउंट डिलीट करने का फैसला किया है।;

Update: 2020-07-01 14:08 GMT

केंद्र सरकार ने भारत में 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बैन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीबो से अपना अकाउंट डिलीट करने का फैसला किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप पर 2015 में अपना अकाउंट बनाया था।

वीआईपी अकाउंट डिलीट करने में आ रही समस्या

जानकारी के अनुसार, वीआईपी अकाउंट डिलीट करने में काफी समस्याएं आती हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट को डिलीट करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन चीन के तरफ से अकाउंट डिलीट करने की अनुमति नहीं मिल पा रही। चीन ने इसके लिए कोई वैध कारण नहीं बताया है।

25 जनवरी 2020 को किया था आखिरी पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीबो ऐप पर 25 जनवरी 2020 को अपना आखिरी पोस्ट किया था। इस पोस्ट में चीन के नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं दी गई थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप पर अपना अकाउंट 4 मई 2015 को बनाया था और पहली पोस्ट में हैलो चाइना लिखकर ऐप पर अपनी उपलब्धता दर्ज करवाई थी।


Tags:    

Similar News