Nasal Vaccine Price: यहां जानें क्या है कोरोना की नेजल वैक्सीन INCOVACC की सही कीमत, GST भी देना होगा

केंद्र सरकार की ओर से नेजल वैक्सीन INCOVACC की एक निश्चित राशि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से ली जाएगी। साथ ही इसके लिए आपको जीएसटी भी देना होगा।;

Update: 2022-12-27 07:50 GMT

पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ.7 के आतंक के बीच भारत सरकार की ओर से भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC को बूस्टर डोज के तौर पर अपने वैक्सीन प्रोग्राम में शामिल किया है। अब इस बूस्टर डोज की कीमत को भी सरकार ने निर्धारित कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से इस वैक्सीन की एक निश्चित राशि वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से ली जाएगी। साथ ही इसके लिए आपको जीएसटी भी देना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन इनकोवैक की कीमत पूरे देश में 800 रुपये की है। इसके अलावा इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा। आधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी और इसका इस्तेमाल हेट्रोलॉगस बूस्टर के रूप में किया जाएगा। यह पहले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। जिसे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपये है और 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। उदाहरण के लिए 800 रुपये कीमत और 5 प्रतिशत जीएसटी पर 40 रुपये लगता है तो पूरी कीमत हुई 840 रुपये। इसके अलावा अस्पताल अपना चार्ज भी जोड़ सकते हैं। जो 150 रुपये तक है। एक डोज की कीमत 1000 रुपये तक हो सकती है। वहीं, अभी ये वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही लग रही है। जबकि सरकारी अस्पतालों में इसकी कीमत 325 रुपये होगी। वैज्ञानिकों की दुनिया में नेजल वैक्सीन को BBV154 के नाम से जाना जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद यह 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है। इससे पहले भारत में बायोटेक की कोवैक्सिन, सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवैक्स, रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लोगों को दी जा रही थी। 

Tags:    

Similar News