NC ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उमर अब्दुल्ला बोले- बीजेपी को 70 साल लगे अपने एजेंडे में कामयाब होने में

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने पीसी के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात अच्छी रही।;

Update: 2021-06-26 08:21 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कश्मीर के नेताओं की मीटिंग के बाद फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बैठक अच्छी रही थी। लेकिन साथ ही धारा 370 को हटाए जाने का उमर विरोध कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने पीसी के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात अच्छी रही। पार्टियों ने अपने-अपने मुद्दे उनके सामने रखे। उनकी ओर से यह पहला कदम था कि हम जम्मू-कश्मीर में बेहतर परिस्थितियों का निर्माण कैसे कर सकते हैं और एक राजनीतिक प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

लेकिन वहीं दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ही नहीं बल्कि फारूक साहब ने यह भी कहा कि बीजेपी को धारा 370 को खत्म करने के अपने एजेंडे में कामयाब होने में 70 साल लग गए। हम अपने मिशन से पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने 370 के मुद्दे पर केंद्र सरकार को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि भले ही हमें 70 हफ्ते या 70 महीने लग जाएं या उससे अधिक वक्त, लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले हैं। पीएम की सर्वदलीय बैठक में गठबंधन के तौर पर नहीं बुलाया गया था। अगर ऐसा होता तो गठबंधन के एक ही व्यक्ति को आमंत्रित किया जाता। हमने बैठक में ऐसा कुछ नहीं कहा जो गुपकार गठबंधन के एजेंडे से बाहर हो।


वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक को लेकर कहा कि परिसीमन और चुनाव से पहले इस क्षेत्र में लोगों का विश्वास जीतना होगा। कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा और वह तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगी जब तक कि धारा 370 और 35ए को वापस नहीं लाया जाता।

Tags:    

Similar News