कोरोना की तीसरी लेकर को लेकर हुई भविष्यवाणी, जानें कितने दिन का है समय
भारत (India) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चिंता बढ़ गई है, तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई है।;
भारत (India) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर चिंता बढ़ गई है, तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई है। राष्ट्रीय कोविड सुपर मॉडल समिति (National covid supermodel committee) ने ऐलान कर दिया है कि देश में आने वाले दिनों में तीसरी लहर आने की संभावना है। साथ ही बताया कि ये कितनी घातक और इसका समय क्या होगा। इसके बाद में भी जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय कोविड सुपरमाडल समिति के सदस्यों ने कहा कि साल 2022 की शुरुआत में तीसरी लहर की भविष्यवाणी कर दी है। ज्यादातर लोगों में मौजूद इम्युनिटी के कारण यह दूसरी लहर की तुलना में हल्की होगी। इसके अगले साल की शुरुआत में आने की उम्मीद है।
समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान में हम कोरोना के लगभग 7 हजार 5 सौ मामले देख रहे हैं। लेकिन एक बार जब ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट को बदलना शुरू कर देता है तो मामले प्रति दिन बढ़ जाएंगे। यह संभावना नहीं है कि देश दूसरी लहर की तुलना में ज्यादा मामला हर दिन आने की उम्मीद है। आगे कहा कि हमें याद रखना होगा कि सरकार ने एक मार्च से टीकाकरण शुरू किया था। इसलिए डेल्टा वेरिएंट ने एक ऐसी आबादी को प्रभावित किया। जिसका टीकाकरण नहीं हुआ था।
जबकि दूसरी तरफ एक सीरो-सर्वे के अनुसार, देश में अभी भी एक छोटा सा अंश बचा है, जो डेल्टा वायरस के संपर्क में नहीं आया है। देश में 75 प्रतिशत से 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,215 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पूरे देश में टीकाकरण अभियान के तहत कुल 135.99 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 1,55,218 एक्टिव केस हैं।