National Herald Case: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज हुई करीब 3 घंटे पूछताछ, कांग्रेस ने दागे बीजेपी पर सवाल
बीते 3 दिनों के अंदर 11 घंटों तक ईडी ने रूक रूक कर पूछताछ की है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी ने करीब 5 दिनों तक पूछताछ की थी।;
नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से आज की पूछताछ खत्म हो गई है। बीते 3 दिनों के अंदर 11 घंटों तक ईडी ने रूक रूक कर पूछताछ की है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी ने करीब 5 दिनों तक पूछताछ की थी।
। उन्हें कोई नया समन जारी नहीं किया गया है। सोनिया गांधी से तीन दिन में करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते मंगलवार को सोनिया गांधी से 6 घंटे तक पूछताछ की थी और इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। इससे पहले 21 जुलाई को ईडी ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की। सोनिया गांधी को जब जब समन जारी किया जा रहा है वह ईडी के सामने पेश हो रही हैं। जांच नेशनल हेराल्ड के स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में हो रही है।
जबकि वहीं दूसरी तरफ ईडी ने पिछले महीने इस मामले में राहुल गांधी से भी पूछताछ की थी। राहुल गांधी से 5 दिनों में कम से कम 9-9 घंटे पूछताछ की गई। करीब 50 घंटे ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने यह मामला तब दर्ज किया था। जब एक निचली अदालत ने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से शिकायत कर याचिका दायर की थी कि यंग इंडियन में फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसके बाद आयकर विभाग ने जांच पर संज्ञान लिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के शेयरधारकों में टॉप पर हैं। अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष की भी कंपनी में 38 फीसदी हिस्सेदारी है। दोनों नेताओं से पूछताछ के दौरान देशभर में कांग्रेस नेताओं ने ईडी की पूछताछ का खुलकर विरोध किया और कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया। कांग्रेस के कई प्रमुख नेता सड़कों पर उतर आए।