नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी को ED ने जारी किया नया समन, 26 जुलाई को होना होगा पेश
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में एक बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के बाद शुक्रवार को फिर से पेश होने के लिए नया समन जारी कर दिया गया है।;
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में एक बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के बाद शुक्रवार को फिर से पेश होने के लिए नया समन जारी कर दिया गया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। पहले जांच एजेंसी 25 जुलाई को पूछताछ करने वाली थी। 21 जुलाई को सोनिया गांधी से सिर्फ 2 घंटे ही पूछताछ हुई थी।
ईडी ने सोनिया गांधी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की थी। जब सोनिया गांधी ईडी कार्यालय से बाहर आईं तो कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सोनिया गांधी से कोई खास सवाल नहीं पूछा गया। ऐसे में एजेंसी के पास पूछने के लिए बहुत कुछ नहीं था। पूछताछ के बाद खबर आई कि सोनिया गांधी अब दूसरे दौर के सवाल का जवाब 25 जुलाई को देंगी। लेकिन अब तारीख बदल दी गई है और 26 को तलब किया गया है।
ईडी ने कहा था कि पहले 26 को ही गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन बाद में उनके अनुरोध पर तारीख 25 जुलाई कर दी गई। 2 घंटे के दौरान हुई पूछताछ में 28 में से 27 सवालों के ईडी को जवाब मिले थे। इसके बाद उनसे पूछताछ बंद कर दी गई। हाल ही में कोविड-19 से ठीक होने के कारण उन्हें अपनी दवाएं घर पर ले जाने की जरूरत है।
वहीं कांग्रेस ने गुरुवार को कहा था कि नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में ईडी के सामने सोनिया गांधी पेश हुईं। जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा बताए जाने के बाद ईडी कार्यालय से लौटीं और उन्हें आगे बुलाया जाएगा। जब और जब बुलाया जाता है सोनिया गांधी पूछताछ के लिए तैयार हैं। इससे पहले ईडी के सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्हें जाने देने का अनुरोध मंजूर कर लिया गया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया था कि सोनिया गांधी के जोरदर जाने के लिए जांच एजेंसी से कहा था।