Jammu-Kashmir: NIA की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य को दबोचा
एनआईए (NIA) ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। एनआईए की जांच में पता चला कि यह सैनिकों और सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में जानकारी दे रहा था।;
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में G20 की बैठक से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। मोहम्मद उबैद मलिक के पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच से पता चला है कि आरोपी पाक स्थित कमांडर को गुप्त सूचना, खासकर सैनिकों और सुरक्षाबलों की आवाजाही के बारे में जानकारी दे रहा था।
NIA ने किए कई दस्तावेज बरामद
एनआईए (NIA) ने आरोपी के कब्जे से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में उसकी संलिप्तता को दिखाने वाले कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस तरह के लोग आतंकवादी संगठनों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर भारत की अहम जानकारी को पाकिस्तान के साथ साझा करते हैं। साथ ही, यह संगठन भी नशीले पदार्थों, नकदी, हथियारों, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (IED) की बड़ी खेपों को इकट्ठा करते हैं और भारत में आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश करते हैं।
आतंकी हमले अधिकतर अल्पसंख्यकों और सुरक्षाबलों के जवानों को टारगेट करके किए जाते हैं। आतंकी संगठन भारत में बनी शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का भरपूर प्रयास करते हैं। इतना ही, नहीं अब तो आतंकी संगठन सोशल मीडिया के जरिए भी आतंकी गतिविधियों को तेजी से विस्तार कर रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस तरह के संगठनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read: Jammu-Kashmir में टेरर-फंडिग मामले में NIA की कार्रवाई, 15 जगहों पर छापेमारी
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में की थी छापेमारी
बीते शनिवार यानि कि 20 मई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 7 जिलों के 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जमात-ए-इस्लामी द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में चल रही आतंकी फंडिंग को रोकने के लिए यह कार्रवाई की थी। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि एनआईए (NIA) की टीम गुस्सू, राजपोरा, अवंतीपोरा और त्राल में तलाशी अभियान चला रही है।