जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक NIA की रेड, टेरर फंडिग मामले में एक्शन
एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई टेरर फंडिग मामले में की जा रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...;
एनआईए (NIA) की टीम जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार तड़के कई हिस्सो में छापेमारी कर रही है। ये छापे पाकिस्तानी (Pakistan) कमांडरों और संचालकों के इशारे पर आपराधिक साजिश रचने वाले लोगों से संबंधित है। एनआईए का ऑपरेशन श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और किश्तवाड़ सहित कई जिलों में चलाया जा रहा है। एनआईए की छापेमारी 5 मई को राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीओके के लंजोत, निकेल, कोटली और खुइरत्ता से राजौरी और पुंछ सेक्टरों के आसपास आतंकवादी (Terrorism) गतिविधियों की सूचना भी मिली थी।
तमिलनाड़ु में भी छापेमारी
जम्मू-कश्मीर के अलावा तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एनआईए का एक्शन भी जारी है। तमिलनाडु में मंगलवार को PFI के मदुरै, त्रिची और चेन्नई समेत 10 ठिकानों पर NIA द्वारा छापेमारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी साजिश के मामले में यह तलाशी ली जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा बैन PFI से जुड़े कुछ लोगों के आवास पर छापेमारी की गई। ये रेड इस मामले में पहले से ही दर्ज प्राथमिकी (FIR) के आधार पर की गई है।
Also Read: जम्मू-कश्मीर में Terror Funding को लेकर NIA का बड़ा एक्शन, कई जगह पर तलाशी अभियान जारी
एनआईए ने पहले भी जम्मू-कश्मीर में की छापेमारी
एनआईए (NIA) ने इससे पहले मार्च माह में भी आतंकियों की फंडिंग रोकने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया था। NIA ने श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम सहित जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी रखा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोग थे। वहीं, एनआईए की टीमें शोपियां के वाची इलाके, पुलवामा जिले के नेहामा और लिटर इलाके और कुलगाम जिले के फ्रेसल इलाके में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसी के साथ ही एक टीम अनंतनाग जिले के अछावल इलाके में पहुंची है। इसी के साथ ही यह कार्रवाई टारगेट किंलिंग को रोकने के लिए भी की जा रही है।