7 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आज भारत पहुंच रहे- अगफानिस्तान को लेकर बुधवार को अहम बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को होने वाली मीटिंग में तुर्कमेनिस्तान, रूस, कजाखस्तान, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान के एनएसए शामिल होंगे।;
अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है। ऐसे में अफगानिस्तान में बने हालातों को लेकर भारत ने सात देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor- NSA) को बुलाया है। सभी सात देशों के एनएसए (NSA) आज देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली में मीटिंग 10 नवंबर यानी बुधवार को को होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को होने वाली मीटिंग में तुर्कमेनिस्तान, रूस, कजाखस्तान, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान के एनएसए शामिल होंगे। लेकिन इस बैठक से पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल उजबेकिस्तान और ताजिकिस्तान के एनएसए के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, दिल्ली रीजनल सिक्योरिटी डायलॉग ऑन अफगानिस्तान के नाम से होने वाली इस अहम बैठक के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन को भी इन्वाइट किया गया था। लेकिन पाकिस्तान और चीन ने अलग-अलग वजह बताकर इस मीटिंग में शामिल होने से मना कर दिया।
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना
सात देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ अफगानिस्तान को लेकर बुधवार को होने जा रही इस बैठक में आतंकवाद, ड्रग्स तस्करी, हथियारों के जखीरे और मानवीय सहायता समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद आतंकवाद, कट्टरपंथ और ड्रग्स के खतरे से पूरी तरह से निपटने के लिए आपसी सहयोग की रणनीति बनाएंगे। सभी सात देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से पीएम नरेंद्र मोदी भी बातचीत करेंगे।
चर्चा में शामिल होने ये पहुंच रहे हैं भारत
* रिपोर्ट के मुताबिक, इस चर्चा में शामिल होने के लिए रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पी और ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव रियर एडमिरल अली शामखानी भारत पहुंच रहे हैं।
* कजाखस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष करीम मासीमोव भारत पहुंच रहे हैं।
* किर्गिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव मरात मुकानोविच इमांकुलोव भारत पहुंच रहे हैं।
* ताजिकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव नसरुल्लो रहमतजोन महमूदजोदा भारत पहुंच रहे हैं।
* तुर्कमेनिस्तान के सुरक्षा मामलों के मंत्रिमंडल उपाध्यक्ष चार्मीरत काकलयेवविच अमावोव भारत पहुंच रहे हैं। ये सभी अपने-अपने देशों की नुमाइंदगी करेंगे।