National Voters Day 2021: चुनाव आयोग कल लॉन्च करेगा डिजिटल वोटर कार्ड, देशवासियों को मिलेगी कई सुविधाएं
चुनाव आयोग वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कापी का विकल्प भी जारी रखेगा और इसके लिए 25 रुपये का शुल्क लगेगा। डिजिटल व्यवस्था से कार्ड खोने और नए कार्ड प्राप्त करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, साथ ही आयोग को भी कार्ड की डिलीवरी से राहत मिलेगी।;
National Voters Day 2021 कल देशभर में मतदाता दिवस मनाया जाएगा। हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। चुनाव आयोग मतदाता दिवस मनाने के लिए जबरदस्त तैयारियां कर रहा है। कल चुनाव आयोग देशवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान करेगा। सोमवार को 15 जनवरी को देश में डिजिटल वोटर कार्ड लॉन्च किया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन आधार कार्ड के तर्ज पर किया जाएगा। क्योंकि हालि में आधार को डिजिटल माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। वैसे ही वोटर कार्ड को भी डिजिटल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। ये योजना उन मतदाताओं के लिए बेहद उपयोगी होगी जो दूर-दराज के इलाकों में रहते है जो वोटर कार्ड सेंटर पर पहुंच कर अपना कार्ड नहीं बनवा पाते।
कैसे करें ई-इपिक का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्च की जाएगी। ई-इपिक के इस्तेमाल के लिए खास प्रक्रिया और कुछ नियमों का पालन करना होगा। डिजिटल वोटर कार्ड के लिए मतदाता को अपनी पूरी जानकारी का सत्यापन कराना होगा। मतदाता के मोबाइल नंबर के साथ उनकी ई-मेल आईडी की अनिवार्यता भी होगी।
इस तरह से बनवा पाएंगे अपना डिजिटल वोटर कार्ड
इस प्रक्रिया के तहत जैसे ही मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होगा, वैसे ही एप के जरिये उसे मेल और एक संदेश फोन पर प्राप्त होगा। इसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी की सुविधा रहेगी। इसमें दो क्यूआर कोड भी होंगे। इनमें वोटर्स की पूरी जानकारी और इलाके की पूरी जानकारी शामिल होंगी।
25 रुपये में मिलेगा डिजिटल वोटर कार्ड
चुनाव आयोग वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कापी का विकल्प भी जारी रखेगा और इसके लिए 25 रुपये का शुल्क लगेगा। डिजिटल व्यवस्था से कार्ड खोने और नए कार्ड प्राप्त करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी, साथ ही आयोग को भी कार्ड की डिलीवरी से राहत मिलेगी।