नवीन पटनायक के नए मंत्रियों की लिस्ट हुई लीक, 21 मंत्रियों में 10 नए चेहरे होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में ओडिशा में पांचवी बार नवीन पटनायक की सरकार बनने जा रही है। आज वो नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे। पीएम मोदी को भी बुलाया गया है।;
लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में ओडिशा में पांचवी बार नवीन पटनायक की सरकार बनने जा रही है। आज वो नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे। पीएम मोदी को भी बुलाया गया है।
ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक लगातार पांचवीं बार इस तटवर्ती राज्य की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. 29 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सिफारिश पर मंगलवार को 11 विधायकों को कैबिनेट मंत्री एवं नौ को राज्य मंत्री नियुक्ति किया।
राजभवन की ओर से दी गयी सूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एक्जिविशन ग्राउंड में कल सुबह साढ़े दस बजे आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे।
रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है।
वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे।
सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री एस एन पात्रो को ओडिशा विधानसभा का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की संभावना है। वहीं प्रमिला मलिक को सरकारी की मुख्य सचेतक नियुक्त किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App