पंजाब चुनाव: नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर कसा तंज, बोले- जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।;
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर वेटरन एक्टर राजकुमार का एक डायलॉग बोलते हुए तंज कसा और कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। इससे पहले सिद्धू ने बादल परिवार को निशाना साधा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्ध ने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि आप के मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है? सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। साथ ही कहा कि आप महिला सशक्तिकरण, नौकरी और शिक्षकों की बात करते हैं। हालांकि, आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है।
जबकि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा छोड़े गए राजस्व अधिशेष के बावजूद दिल्ली में कितनी महिलाओं को 1,000 रुपये मिलते हैं। जरा आप बताइए। चुनाव से पहले आप की लोकलुभावन घोषणाओं पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा कि नीतिगत ढांचे, निश्चित बजट आवंटन और कार्यान्वयन के ताने-बाने के बिना, लोग केवल मौखिक वादों के लिए जाते हैं। तुम्हारे लिए नहीं गिरेगा। सच्चे नेता लॉलीपॉप नहीं देते बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था की नींव बनाने पर ध्यान देते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधते हुए उन्हें चेतावनी देते हुए राजनीति छोड़ने की चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर वह डीजीपी से मिलकर आरोप साबित करते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि बादल ने सिद्धू पर पंजाब के डीजीपी से मुलाकात कर अकाली नेताओं के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने का आदेश देने का आरोप लगाया था।