नवनीत कौर राणा की मुंबई के बांद्रा कोर्ट में कल होगी पेशी, मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया। अब कल मुंबई की बांद्रा कोर्ट में पेशी होगी।;
मुंबई (Mumbai) में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई पुलिस ने शिवसेना कार्यकर्ता की शिकायत पर सांसद नवनीत कौर राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके पति विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया। अब कल मुंबई की बांद्रा कोर्ट में पेशी होगी। सूत्रों से खबर है कि बीजेपी से दोनों ने मदद मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को कल रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन दोनों ने कहा कि हम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे। क्योंकि आरोप झूठे हैं। वहीं नवनीत राणा ने इस मुद्दे पर बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी है। नवनीत राणा को अर्धसैनिक बल के साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है।
इससे पहले शनिवार को भारी हंगामे के बाद रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था। आज सुबह नौ बजे राणा दंपत्ति मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मूड में थे। लेकिन घोषणा से नाराज शिवसेना कार्यकर्ता सुबह अमरावती और मुंबई स्थित दोनों के आवास पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई पुलिस ने दंगा भड़काने और शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में दोनों को धारा 153 ए के तहत गिरफ्तार किया। पहले घर में पूछताछ हुई और उसके बाद दोनों को खैर पुलिस स्टेशन लाया गया। अब रविवार को मुंबई की बांद्रा कोर्ट की हॉलिडे बेंच के सामने पेश किया जाएगा।