अस्पताल से बाहर निकलते ही नवनीत राणा ने दे डाली सीएम उद्धव को चुनौती, दंपति के खिलाफ कोर्ट जा सकती है सरकार
नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि वह पूरे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें। मैं उनके खिलाफ लड़ूंगी।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा विवाद के बीच जेल गई और फिर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती दी। अस्पताल से बाहर आते ही उन्होंने कहा कि चालीसा पढ़ने के लिए क्या मैं 14 दिन या 14 साल भी जेल में रह सकती हूं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीडिया से बातचीत करने को लेकर राणा दंपति के खिलाफ उद्धव सरकार कोर्ट जा सकती है।
नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा कि वह पूरे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें। मैं उनके खिलाफ लड़ूंगी। आने वाले निगम चुनाव में मैं पूरी ताकत से लोगों के बीच जाऊंगी। जनता को बताया जाएगा हनुमान का नाम और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का क्या परिणाम होता है। मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करती हूं।
सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री हम पर दबाव बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन हमने लड़ने का संकल्प लिया। राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते उद्धव ठाकरे को लोगों से मिलना चाहिए। राज्य का दौरा करना चाहिए। हम कुछ दिनों में दिल्ली को इस पूरे मामले पर रिपोर्ट देंगे। अगले तीन दिनों के अंदर नवनीत दिल्ली आ सकती हैं। जहां वहपीएम मोदी, अमित शाह से मुलाकात करेंगी। गृह मंत्रालय से महाराष्ट्र पुलिस की भी शिकायत करने के लिए कहा है।
सांसद नवनीत राणा को 4 मई को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन जेल से छूटने के बाद सांसद को मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद उन्हें भर्ती कराया गया। उनके वकील ने जेलर को चिट्ठी लिखकर नवनीत राणा की बीमारी के बारे में बताया था। उनका उचित इलाज नहीं होने का आरोप लगाया था।