Money Laundering Case: नवाब मलिक को कोर्ट से बड़ा झटका, 5 दिनों की ईडी की हिरासत में भेजने के आदेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।;
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक को झटका देते हुए विशेष कोर्ट ने 5 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड पर भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने हिरासत को 7 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। गुरुवार को नवाब मलिक की प्रारंभिक रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। करीब पांच घंटे की पूछताछ के बाद मलिक को 23 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
Special PMLA court extends the Enforcement Directorate (ED) custody of Maharashtra minister and NCP leader Nawab Malik till 7th March. He was connected by ED in connection with Dawood Ibrahim money laundering case.
— ANI (@ANI) March 3, 2022
(File photo) pic.twitter.com/4P2buZth02
इस मामले पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि कई तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी को 25 से 28 फरवरी के दौरान अस्पताल में थे और जांच के दौरान नए तथ्य भी सामने आए हैं। आरोपी को आगे की हिरासत में भेजा जा रहा है। बीते मंगलवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपने खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की मांग की थी। याचिका में नवाब मलिक ने कहा था कि ईडी के द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी अवैध थी और उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने बुधवार को उन्हें सुनवाई की अनुमति दी थी। इस मामले में ईडी ने नवाब मलिक के बेटे को भी तलब किया है।
बता दें कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के लिए दोषी ठहराए गए लोगों के साथ कुछ संपत्ति सौदों के कथित संबंधों के लिए ईडी ने नवाब मलिक के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम भी शामिल था। ईडी ने पहले कोर्ट को बताया था कि नवाब मलिक टेरर फंडिंग में एक्टिव थे। बीती फरवरी में ईडी ने हसीना पार्कर और मुंबई में कई अन्य गैंगस्टर सहयोगियों के घरों पर छापेमारी की थी।