महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस का हुआ आमना-सामना, यूनिट ने 26 नक्सलियों को किया ढेर

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (Maharashtra) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की सी-60 यूनिट ने ग्यारापट्टी (Gyarapatti) के जंगल में मुठभेड़ (Encounter) में 26 नक्सलियों (Naxalites) को ढेर कर दिया है।;

Update: 2021-11-13 15:59 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (Maharashtra) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) की सी-60 यूनिट ने ग्यारापट्टी (Gyarapatti) के जंगल में मुठभेड़ (Encounter) में 26 नक्सलियों (Naxalites) को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हो गए। उन्हें नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

इस घटना की गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा यह दुर्घटनास्थल महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है जो कि मुंबई से 900 किमी दूर है। गोयल ने कहा, 'हमने अब तक 26 नक्सलियों के शव जंगल से बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में उनका टॉप कमांडर भी शामिल है।

कई घंटों तक चली मुठभेड़

उन्होंने कहा मुठभेड़ ग्यारापट्टी के वन क्षेत्र स्थित धनोरा में मुठभेड़ उस समय हुई, जब पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही थी। उन्होंने कहा कि कमांडोज को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 26 नक्सलियों को मार गिराया। वही बाकी बचे नक्सली जंगल में भाग गए। गोयल ने कहा ये मुठभेड़ कई घंटों तक चलती रही और इस दौरान नक्सलियों के कई कैंपों को भी ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस को मिली थी अहम लीड

उन्होंने आगे बताया कि यह ऑपरेशन इसलिए भी सफल रहा क्योंकि समय रहते पुलिस को अहम लीड मिल गयी थी। उन्होंने कहा पुलिस को इनपुट (Input to Police) मिला था कि ग्यारापट्टी के जंगलों में कई नक्सली छिपे हुए हैं। ऐसे में उनकी तलाशी में C-60 पुलिस निकल पड़ी थी. लेकिन किसी तरह नक्सलियों को पुलिस के ऑपरेशन के भनक लग गई और उसी वक्त से एनकाउंटर (Encounter) शुरू हो गया। 

Tags:    

Similar News