मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने फारूक अब्दुल्ला को तलब किया, जानें पूरा मामला
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के एक मामले में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए तलब (summoned) किया है।;
नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference- एनसी) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Ex CM Farooq Abdullah) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) के एक मामले में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए तलब (summoned) किया है। एजेंसी ने फारूक अब्दुल्ला को 31 मई को दिल्ली में पेश होने को कहा है।
1 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया है
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशाय (ईडी) फारूक अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में उनसे पूछताछ कर सकती है। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दिल्ली मुख्यालय में 31 मई को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।
ईडी मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी
इससे पहले 2020 में एजेंसी ने इस मामले के सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। 84 वर्षीय एनसी अध्यक्ष से ईडी इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया था कि फारूक अब्दुल्ला ने अतीत में जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का 'दुरुपयोग' किया और खेल बॉडी में नियुक्तियां कीं ताकि बीसीसीआई स्पान्सर्ड धन की हेराफेरी की जा सके।