कोच्चि तट पर ईरानी नाव से हेरोइन बड़ी खेप जब्त, एनसीबी-भारतीय नौसेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 6 गिरफ्तार

एनसीबी ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक ईरानी नाव से संदिग्ध हेरोइन की यह बड़ी खेप जब्त की है। हेरोइन जब्ती के साथ ही एनसीबी ने नाव पर सवार 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2022-10-06 13:19 GMT

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के साथ संयुक्त अभियान में कोच्चि (Kochi) में समुद्र तल से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की है। एनसीबी ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एक ईरानी नाव से संदिग्ध हेरोइन की यह बड़ी खेप जब्त की है। हेरोइन जब्ती के साथ ही एनसीबी ने नाव पर सवार 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभियान के जरिए कोच्चि तट से एक ईरानी नाव से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की गई। एनसीबी के मुताबिक, नाव पर सवार 6 क्रू मेंबर्स को हिरासत में ले लिया गया है।


जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारतीय नौसेना ने अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में एक नाव से ड्रग्स की भारी खेप जब्त की थी। खुफिया इनपुट के बाद नौसेना ने ईरान से भारी मात्रा में ड्रग्स ले जा रही एक नाव को रोका। नाव से करीब 1 हजार करोड़ रुपये की 200 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

Tags:    

Similar News