Video: NCP कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र जल संरक्षण मंत्री के घर पर छोड़े केकड़े, जानिए क्या है वजह
एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत के निवास के बाहर केकड़े छोड़कर प्रदर्शन किया। दरअसल मंत्री जी ने हाल ही में तिवरे बांध टूटने की वजह केकड़ों का होना बताया था।;
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवरे बांध टूटने से हुई मौतों को लेकर मंगलवार को एनसीपी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री तानाजी सावंत के निवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बास्केट में भरकर लाए गए केकड़ों को मंत्री तानाजी सावंत के घर के बाहर फेंक दिए।
#WATCH: NCP workers stage protest and threw crabs outside the residence of Maharashtra Water Conservation Minister Tanaji Sawant in Pune against his statement on Ratnagiri's Tiware dam breach. The Minister had said that crabs were responsible for the breach in the dam. pic.twitter.com/7wbsT8yGIs
— ANI (@ANI) 9 July 2019
बता दें कि तिवरे बांध टूटने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर सावंत ने बयान दिया था कि बांध केकड़ों की वजह से टूटा है। इसके बाद गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मंत्रीजी के आवास पर केकड़े छोड़ दिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App