Cyclone Amphan : NDRF के डीजी बोले- कोरोना और तूफान दोनों ही बड़ी चुनौती

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान अब पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों से टकरा गया है।;

Update: 2020-05-20 14:19 GMT

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान अब पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों से टकरा गया है। इसकी जानकारी मौसम विभाग के डीजी और एनडीआरएफ के डीजी ने दी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में दो बड़े संकट खड़े हैं एक तरफ कोरोना है तो दूसरी तरफ यह चक्रवाती तूफान है और ऐसे में हमें इन दोनों से ही लड़ना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एनडीआरएफ डीजी एस एन ,प्रधान ने बताया कि अम्फान ओडिशा के तट पर पहुंचा गया है। 4 घंटे में यह पूरी तरह से टकरागा। बंगाल और उड़ीसा के हालात पर पूरी निगरानी है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक ने बुधवार को कहा कि चक्रवात अम्फान से संबंधित स्थिति तेजी से बदल रही है और एक कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में मौजूद सभी 20 टीमों को तैनात किया गया है। जबकि रिजर्व में कोई नहीं है। जबकि पश्चिम बंगाल में 19 टीमों को तैनात किया गया है, जबकि दो को रिजर्व में रखा गया है।

एक टीम कोलकाता में तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि 24 टीमें एयर लिफ्टिंग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति तेजी से बदल रही है। चक्रवात के बाद हमारी ड्यूटी और भी अधिक हो गई है। यह एक लंबी दौड़ है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ चक्रवात अम्फन पर कड़ी नजर रखे हुए है। सभी टीमों में वायरलेस और उपग्रह संचार हैं। हम किसी भी संचार प्रणाली पर निर्भर नहीं हैं। यह नए सामान्य का एक और रूप है। जिन जिलों में दबाव ज्यादा है, वहां तैनाती ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का मुख्यालय और स्थानीय कमांडेंट राज्य अधिकारियों के समन्वय में हैं। सभी टीमें पोस्ट लैंडफॉल बहाली के लिए पेड़ काटने वालों और पोल कटरों से लैस हैं।

Tags:    

Similar News