NEET JEE 2020: सभी अटकलों पर लगा विराम, तय तारीख पर ही होंगी जेईई मेन्स और नीट की परीक्षा

NEET JEE 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आज प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी। इसलिए जेईई मेन्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2020-08-21 16:09 GMT

NEET JEE 2020: नीट और जेईई के बारे में जितनी भी अटकलें लगाईं जा रही थी, उस पर विराम लग गया है। जानकारी मिली है कि नीट और जेईई की परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी। इसके लिए तय तारीख पर ही एग्जाम कराने के आदेश दिए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था - नहीं टाली जा सकती परीक्षाएं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोरोना के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। लेकिन हम अपनी जिंदगी नहीं रोक सकते। कोर्ट ने कहा था कि छात्रों के भविष्य के साथ भी समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिए परीक्षाएं तय की गई तारीख पर ही होंगी।

प्रेस रिलीज में कही गई ये बात

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने आज प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएगी। इसलिए जेईई मेन्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार, जेईई मेन्स की परीक्षाएं 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होंगी।

वहीं नीट की परीक्षाओं की भी तारीख तय कर ली गई है। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी जिसमें 15,97,433 छात्र शामिल होंगे। इसका एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी किया जाएगा। 



 


Tags:    

Similar News