पंजाब में कोविड की तीसरी लहर की दस्तक! अब राज्य में प्रवेश के लिए कोविड की नेगेटिव जांच अनिवार्य, पढ़िये पूरा आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि विशेष रूप से हिमाचल और जम्मू से आने वाले लोगों पर गहन निगरानी रखी जाए।;

Update: 2021-08-14 07:56 GMT

पंजाब में कोविड की तीसरी लहर के दस्तक देने की आशंकाओं के बीच राज्य में प्रवेश करने के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं। पंजाब में अब केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे, जिनकी आरटीपीआर रिपोर्ट नेगेटिव होगी या तो उन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई होगी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी क्योंकि वहां पर कोविड का प्रकोप ज्यादा देखा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजनाला के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आठ छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं, जिसके बाद स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदरबीर सिंह के मुताबिक स्कूल को बंद करने के बाद सैनेटाइज कराया जा रहा है। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में अब तक लगभग 33 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला का कहना है कि राज्य में अभी स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। राज्य के स्कूलों में अब तक 21 हजार से अधिक विद्यार्थियों और तमाम स्टाफ के नमूने लिए जा चुके हैं। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News