नेपाल को दर्शकों की डिमांड पर झुकना पड़ा, भारतीय न्यूज चैनलों के प्रसारणों पर लगी रोक को हटाया
नेपाल ने भारतीय चैनलों पर लगाए गए बैन को हटा लिया है। दर्शकों की मांग पर नेपाल सरकार ने बैन को हटाया है। इससे पहले नेपाल की ओली सरकार ने दूरदर्शन को छोड़कर सभी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी थी।;
काठमांडू। नेपाल के केबल ऑपरेटरों ने ओली सरकार के इशारे पर भारत के न्यूज चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। रविवार शाम से नेपाल में भारतीय चैनलों का प्रसारण शुरू हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या नेपाली दर्शकों ने भारतीय न्यूज चैनलों को सब्सक्राइब कर रखा है और उनके दबाव के आगे झुकते हुए नेपाल के केबल ऑपरेटरों को मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है। मैक्स डिजीटल टेलीविजन के वाइस चेयरपर्सन धुर्बा शर्मा ने केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद यह प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। शर्मा ने बताया कि कुछ 'आपत्तिजनक कार्यक्रम दिखाने वाले' चैनलों के प्रसारण पर अभी भी प्रतिबंध लगा हुआ है।oj