भारतीय सेना में नेपाली गोरखाओं की अग्निपथ योजना के तहत होगी भर्ती, तारीख का ऐलान जल्द
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फैडबैक से पता चला है कि नेपाली गोरखा भर्ती रैली को लेकर उत्सुक हैं। भारतीय सैनिकों के लिए शर्त समान हैं।;
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लेकर मचे बवाल के बाद अब सेना में भर्ती प्रक्रियाएं शुरू हो रही हैं। भारतीय सेना (Indian Army) ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए हैं। भारतीय सेना की 7वीं गोरखा रेजिमेंट (Gorkha regiments) में नेपालियों की भर्ती अग्निपथ योजना के तहत होगी। जो 43 बटालियन है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फैडबैक से पता चला है कि नेपाली गोरखा भर्ती रैली को लेकर उत्सुक हैं। भारतीय सैनिकों के लिए शर्त समान हैं। नेपालियों की भर्ती भी 4 साल के लिए होगी और उसमें से 25 फीसदी की नौकरी आगे भी जारी रहेगी। सूत्रों ने बताया कि भारत, नेपाल और ब्रिटिश सेनाओँ के बीच भर्ती की तारीख को लेकर बातचीत चल रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल से गोरखाओं की भर्ती बंगाल के दार्जिलिंग और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दोनों गोरखा भर्ती डिपो के जरिए होगी। बता दें कि भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट की 43 बटालियन में नेपाल के मूल निवासी और भारत के नागरिक होते हैं।
सूत्रों ने कहा कि गोरखा रेजिमेंट में 60 फीसदी नेपाली और बाकी भारतीयों की बहाली होती है। भारत की ओर से गोरखाओं की भर्ती उत्तराखंड, हिमाचल, दार्जिलिंग, असम और मेघालय से होती है। भारतीय गोरखाओं की भर्ती इन राज्यों में स्थित सेना भर्ती कार्यालय के माध्यम से की जाती है। बता दें कि भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि अग्निपथ योजना से रेजिमेंट सिस्टम पर कोई असर नहीं होगा।