Never Wrestle With A pig: नवाब मलिक के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने की अप्रकट पोस्ट, जानें क्या कहा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।;
राकांपा नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि देवेंद्र फणडवीस (Devendra Fadnavis) के डॉन दाऊद इब्राहिम (Don Dawood Ibrahim) के सहयोगी रियाज भाटी (Riyaz Bhat) के साथ संबंध थे, साथ ही कई और आरोप लगाए हैं। अब इन आरोपों पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर एक अप्रकट पोस्ट (cryptic post) कर नवाब मलिक पर पलटवार किया है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। देवेंद्र फडणवीस ने 'थॉट ऑफ द डे' शीर्षक से जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के हवाले से कहा कि, मैंने बहुत पहले सीखा, सुअर के साथ कभी भी कुश्ती न करें। आप गंदे हो जाते हैं, और इसके अलावा, सुअर इसे पसंद करता है!
Thought of the day 👇🏼 pic.twitter.com/PkLiHS3GVW
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 10, 2021
नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर लगाए ये आरोप
नवाब मलिक कहा कि मैं एक ऐसे शख्स के खिलाफ लड़ रहा हूं जो बेगुनाह लोगों को फर्जी मामलों में फंसा रहा है। देवेंद्र फडणवीस न केवल मेरे मुद्दे को मोड़ रहे हैं बल्कि एक अधिकारी समीर वानखेड़े का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। नागपुर के कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को उनकी सरकार के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था। बांग्लादेशियों के अवैध प्रवास में शामिल एक हैदर आजम को फडणवीस ने मौलाना आजाद फाइनेंस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया।
दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी रियाज भाटी को मुंबई हवाईअड्डे पर फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2 दिन में ही जमानत मिल गई थी। रियाज भाटी आपके (देवेंद्र फडणवीस) के निकट संपर्क में क्यों थे?. तस्वीरों में भाटी कई बड़े नेताओं के साथ नजर आ चुके हैं।
इसके अलावा कहा कि आठ नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की गई थी। देश भर में जाली नोट पकड़े जाने लगे थे लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था। क्योंकि, देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में जाली नोट का खेल महाराष्ट्र में चल रहा था।
8 अक्टूबर 2017 को राजस्व खुफिया निदेशालय ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में छापेमारी की थी। जिसमें 14.56 करोड़ के जाली नोट पकड़े थे। इस मामले को दबाने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने मदद की थी। जाली नोट का नेक्सेस आईएसआई-पाकिस्तान-दाऊद वाया बांग्लादेश देश में फैलाया जाता है।